तमाम सारे साथियों की वेबसाइट बनाने के बाद हम अकसर कई अजब हालातों का सामना करते हैं। वेबसाइट का एड्रेस देते ही दूसरी ओर से फोन आता है वेबसाइट नहीं दिख रही है। इस सवाल का जवाब देते ही अगला सवाल आता है हमारी वेबसाइट गूगल पर क्यों नहीं दिख रही है। इसका उत्तर देते ही अगला सवाल खड़ा होता है कि यह गूगल पर कितने दिनों में दिखेगी… सवाल बहुत सारे हैं।
ध्यान दें वेबसाइट शुरू हुए अभी एक घंटा भी नहीं हुआ है। इस पोस्ट में ऐसे ही कुछ सवालों का जवाब देने की कोशिश की गई है। और हां इनमें से ज्यादातर उत्तर गूगल रिसर्च से ही निकले हैं और बाकी अपने अनुभव पर आधारित हैं।
सबसे पहले जब हम कोई वेब एड्रेस जानते हैं तो उसे सीधे वेब ब्राउजर (अधिकांश उपयोग करने वालों के लिए क्रोम, पहले यह इंटरनेट एक्सप्लोरर होता था) के एड्रेस बार में टाइप कर एंटर की दबा दें। आपकी वेबसाइट आपके सामने होगी। यह अचूक तरीका है। नई पुरानी अपनी पराई सभी वेबसाइटों जिनके एड्रेस आप जानते हैं इसी तरह से देखें। जब आपके सामने खाना रखा है तो उसे सीधे खाइए, इधर-उधर टटोल कर उसके पास पहुंचने की कोशिश करने का क्या तुक है, हो सकता है आप खाने तक पहुंच ही न सकें।
अब रही बात गूगल (या किसी भी सर्च इंजन बिंग, याहू, बायडू और अन्य) पर आपकी वेबसाइट दिखने की। आपकी वेबसाइट बने चंद घंटे हुए हैं। उसके बारे में अभी तक केवल आप और हम जानते हैं। आपके मित्र और हितधारक भी इसके बारे में नहीं जानते हैं। दुनिया भर में हर मिनट तकरीबन 380 नई वेबसाइट चालू होती हैं और डेढ़ अरब से ज्यादा विद्यमान वेबसाइटों में जुड़ जाती हैं।
जाहिर सी बात है गूगल के पास काफी सारा काम है। वह आपकी वेबसाइट को कब देखेगा काफी हद तक उसकी मर्जी पर है। लेकिन इस प्रक्रिया को आप उसे बता कर कि आपकी वेबसाइट चालू हो गई है थोड़ा प्रभावित कर सकते हैं। फिर भी यह काफी हद तक अपने बहुत व्यस्त मित्र को बताने की तरह है, वह मित्र आपकी वेबसाइट को कब देखेगा यह आप भी नहीं जानते। लेकिन गूगल को बताने के बाद आप दो तीन दिन बाद जांच सकते हैं कि उसने आपकी वेबसाइट को देखा या नहीं। अपने ब्राउजर में site:yourdomain.ext टाइप कर एंटर की दबा दें।

यदि आपको ऊपर के चित्र की तरह परिणाम मिलते हैं तो आपको बहुत-बहुत बधाई। गूगल ने आपकी वेबसाइट को देख लिया है। आगे-पीछे बाकी सर्च इंजन भी देख लेंगे। नहीं भी देखते तो कोई खास फर्क नहीं पड़ता क्योंकि गूगल की बाजार में हिस्सेदारी 92.12 प्रतिशत है।
अब बारी है गूगल को आपकी वेबसाइट और उसके पेजों को सूचीबद्ध (इंडेक्स) करने की। अगर परिणाम ऊपर के चित्र के अनुसार मिल गए हैं तो यह भी हो गया है। अब बड़ा सवाल है कि इंडेक्सिंग कहां पर हुई है। पहले पेज पर, दूसरे पेज पर, तीसरे पेज पर… या ‘n’ संख्या के पेजों के बाद। प्रतियोगिता बहुत तगड़ी है। अपने आप से पूछें आपकी वेबसाइट अरबों वेबसाइटों में कहां पर है और आप को जवाब अपने आप मिल जाएगा। एक और अनुमान लगाने की कोशिश करें। आपके कार्यक्षेत्र के एक बहुत ही व्यस्त व्यक्ति जिन्हें आपने अपना वेब एड्रेस दिया है कितनी बार आपकी वेबसाइट देखेंगे: एक बार, दो बार, तीन बार या बार-बार।
कोई भी व्यक्ति या सर्च इंजन आपकी वेबसाइट पर बार-बार तभी आएगा जब उसे कुछ नया पढ़ने को मिलेगा। जब उसे नई चीजें मिलती रहेंगी, वह बार-बार आपकी वेबसाइट देखेगा और आपकी वेबसाइट उसकी याददाश्त में रहेगी। इसी तरह सर्च इंजन भी आपकी वेबसाइट पर बार-बार आएंगे और आपकी वेबसाइट को ऊंची इंडेक्सिंग देंगे।
क्या आपकी वेबसाइट में ऐसा कुछ है? अगर नहीं है तो ऐसी सामग्री की योजना बनाएं और उसे क्रियान्वित करें। यहां भी गूगल आपकी मदद को तैयार है। गूगल सपोर्ट के अनुसार पेज मूल रूप से अपने उपयोगकर्ताओं के लिए बनाएं, न कि सर्च इंजन के लिए। अपने उपयोगकर्ताओं को छलें नहीं। आसानी से पढ़ी जा सकने वाली सामग्री लिखें – उपयोगकर्ता ऐसे लेख पसंद करते हैं जो ठीक से लिखे हों और सरलता से समझे जा सकें। वर्तनी और व्याकरण की गलतियों वाले लापरवाहियों से भरे लेख न लिखें। पाठ के संदर्भ में शब्दों के चित्र और वीडियो न बनाएं: यह न केवल उपयोगकर्ताओं को कापी और पेस्ट नहीं करने देता है बल्कि सर्च इंजन इसे पढ़ नहीं पाते हैं। अपने विषयों को ठीक से व्यवस्थित करें।
एक बहुत आकर्षक, चमकीला, भड़कीला डिजाइन आपको कहीं नहीं ले जाएगा। एक औसत व्यावहारिक डिजाइन और ठीक से लिखा हुआ कंटेंट आपकी बहुत मदद कर सकता है।
बाकी फिर कभी।
All question answered in simplified way. Thank u light your knowledge on us.
Regards
Tejeshwari
Very useful and informative
Very useful and well written. Hope many of the new website owners get their answers.
शर्मा जी,
आपके द्वारा दी जानकारी बहुत उपयोगी है, लेकिन सवाल यह है कि क्या आप हमारे जैसे लोगॉ को वर्तमान परिस्थितियों और जरूरतों के अनुसार सहयोग एवं मार्ग दर्शन क्यो नही प्रदान करते हैं । क्योंकि आपका इस क्षेत्र में काफी लंबा अनुभव है ।
A very well written article. Complicated topics like crawling, indexing, SEO, backlinks are explained in very simple and laymen language.
Very useful information shared in a very simple and interesting way. Thanks